(Photos Credit: Getty)
विराट कोहली के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वनडे में कोहली के 14 हजार रन पूरे हो गए हैं.
विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ इस अचीवमेंट को पूरा किया. 15 रन बनाते ही कोहली के 14 हजार रन पूरे हो गए.
कोहली ने सिर्फ 287 वनडे पारियों में 14 हजार रन पूरे किए. कोहली वनडे में सबसे तेज 14 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉड तोड़ा है. सचिन ने ये उपलब्धि 350वीं पारी में पूरी की थी.
वनडे में कितने खिलाड़ियों ने 14 हजार रन बनाए हैं. आइए इस बारे में जानते हैं.
1. वनडे में 14 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची थोड़ी छोटी है. इस लिस्ट में सिर्फ तीन खिलाड़ी शुमार हैं.
2. वनडे में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं. सचिन ने वनडे में कुल 18,426 रन बनाए हैं.
3. श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी संगकारा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. वनडे में कुमार संगकारा ने 14,234 रन बनाए.
4. 14 हजार रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम है. कोहली ने 14 हजार का आंकड़ा छू लिया है.
5. विराट कोहली के बाद एक्टिव क्रिकेटर्स में सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा के हैं. रोहित शर्मा ने वनडे में 11,049 रन बना लिए हैं.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.