(Photos Credit: Getty)
आज के समय में बालों का झड़ना एक बड़ी समस्या बन गया है. यही वजह है बाजार में हेयर ऑयल भी काफी हो गए हैं.
सिर पर घने बाल पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. कई प्रकार के तेल और शैम्पू भी लगाते हैं.
इन उपायों से लोगों को फायदा कम ही होता है. कुछ लोगों को तो बाजार के तेल इस्तेमाल करने से नुकसान ही हुआ है.
सिर घने बाल पाने के लिए करी पत्ता काफी असरदार माना जाता है. इसके इस्तेमाल से गंजी खोपड़ी बालों से चहकने लगेगी.
गंजी खोपड़ी पर बाल पाने के लिए करी पत्ते के इस्तेमाल को अच्छे से जान लेना चाहिए. आइए इस पर नजर डाल लेते हैं.
1. सिर पर बाल पाने के लिए करी पत्ते का तेल लगाएं. करी पत्ता का तेल बनाने के लिए सरसों का तेल और कुछ करी पत्ते पका लें. फिर इसे इस्तेमाल करें
2. करी पत्ता और मेथी के बीज का पेस्ट भी बालों के लिए काफी असरदार माना जाता है. इसे पेस्ट के लगाने से सिर पर असर जरूर देखने को मिलेगा.
3. करी पत्ता का तेल और प्याज के रस को एक साथ बालों में लगाएं तो बाल मजबूत होते हैं. इससे बालों की ग्रोथ होती है.
4. 10-12 करी पत्ता लें और उसे गर्म कर लें. इसके बाद उसके पानी को ठंडा होने पर सिर पर लगा लें. इससे काफी फायदा मिलेगा.
5. बूालों पर लगाने के अलावा करी पत्ता को खाना चाहिए. रोजाना करी पत्ता खाने से हेयर फॉल नहीं होता है.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.