करी पत्ता को घना बनाने के आसान टिप्स

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

ज्यादातर घरों में करी पत्ता का प्लांट जरूर लगा होता है. फरवरी के महीने में करी पत्ता में फूल आने लगते हैं. अक्सर घरों में करी पत्ते का इस्तेमाल खाने को टेस्टी बनाने के लिए किया जाता है.

करी पत्ता की अच्छी ग्रोथ के लिए सही देखभाल करना जरूरी है. ऐसे में फरवरी का महीना आपके लिए बहुत खास है.

अगर आप इन टिप्स को फॉलो करेंगे तो आपका करी पत्ता का पौधा भी तेजी से बढ़ने लगेगा.

1. आप चाहते हैं कि करी पौधा घना और बड़ा हो तो इसके फूलों वाली टहनी को ऊपर से काट दें.

2. अगर पौधे की अच्छी ग्रोथ चाहते हैं तो हफ्ते में एक बार इसमें चावल का पानी डालें.

3. महीने में एक बार पौधे की गुड़ाई जरूर करें. 

4. करी पत्ता को कीड़ों से बचाने के लिए इसकी पत्तियों पर नीम तेल का स्प्रे करें.

ऐसा करने से करी पत्ता का पौधा पहले से ज्यादा घना और हरा भरा हो जाएगा.