खून की तरह लाल है इस नदी का पानी

आपने जितनी नदियों का पानी देखा होगा वो, मटमैला, हरा और आसमानी होगा.

लेकिन हम जिस नदी की बात कर रहे हैं, उसे खूनी नदी कहते हैं. दरअसल, इस नदी के पानी का रंग एक दम खून की तरह लाल है.

लाल पानी वाली यह नदी दक्षिण अमेरिकी देश पेरू के कस्को में स्थित है. इसे स्थानीय तौर पर पुकामयु नाम से जाना जाता है.

पेरू की पुकामयु नदी जिस क्षेत्र से बहती है, वह खनिजों से भरपूर है. इस इलाके में आयरन ऑक्साइड की मात्रा काफी ज्यादा है.

इस कारण बरसात के दिनों में आयरन ऑक्साइड वाली मिट्टी नदी के पानी में बड़ी मात्रा में घुल जाती है.

इस मिट्टी के कटाव से नदी के पानी का रंग मटमैले से बदलकर लाल हो जाता है.

जब विज्ञान इतना आगे नहीं था और लोगों को इस नदी के पानी का रंग लाल होने के पीछे की वैज्ञानिक वजह नहीं पता था, तो लोग इस नदी से डरते थे.

लोग इस नदी को शैतान की नदी कहते थे. यहां तक कि सूरज ढलने के बाद इस नदी के आस पास जाने में भी लोग डरते थे.