दगडूशेठ गणपति मंदिर
का लोकमान्य तिलक से
है ये कनेक्शन
दगडूशेठ गणपति मंदिर महाराष्ट्र के पुणे में है. यह मंदिर महाराष्ट्र के सबसे लोकप्रिय मंदिरों में से एक है.
-------------------------------------
-------------------------------------
दगडूशेठ एक प्रसिद्ध हलवाई का नाम था, जिसने दगडूशेठ गणपति मंदिर का निर्माण कराया था.
-------------------------------------
ऐसा कहा जा है कि दगडूशेठ हलवाई कलकत्ता से पुणे मिठाइयों का व्यापार करने आए थे. उनकी पत्नी और बेटा भी साथ में पुणे आए थे.
-------------------------------------
उस दौरान पुणे में प्लेग महामारी फैली हुई थी, जिसमें दगडूशेठ हलवाई ने अपने बेटे को खो दिया.
-------------------------------------
बेटे की आत्मा की शांति के लिए दगडूशेठ हलवाई ने पंडित से बात की तो उन्होंने भगवान गणेश का मंदिर बनवाने की सलाह दी.
पंडित जी की सलाह पर वर्ष 1893 में दगडूशेठ हलवाई ने एक भव्य गणपति मंदिर का निर्माण कराया और गणपति प्रतिमा स्थापित कराई.
-------------------------------------
तब से इस मंदिर को दगडूशेठ हलवाई के नाम से ही भक्तों ने पुकारना शुरू कर दिया था.
-------------------------------------
बता दें कि सबसे पहले स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने इस मंदिर में गणेश उत्सव मनाना शुरू किया था.
-------------------------------------
तब से हर साल यहां पर गणेश चतुर्थी के बाद 10 दिन तक धूम-धाम से गणेश उत्सव मनाया जाता है.
-------------------------------------
Related Stories
भारत का वो जासूस जो पाकिस्तानी सेना में मेजर बन गया था
सिंधु नदी कहां से निकलती है? भारत या पाकिस्तान?
दुनिया में सेना पर खर्च में भारत की कितनी हिस्सेदारी
आप अपने घर में कितने पैसे रख सकते हैं?