मैकेनिकल इंजीनियर ने खड़ा किया करोड़ों का डेयरी बिजनेस
Photos: LinkedIn
हरियाणा के पटौदी में अपना Dairy Business चला रहे दुर्लभ रावत का टर्नओवर आज करोड़ों में पहुंच चुका है. वह Barosi नाम से अपना Milk Brand चला रहे हैं.
छोटे-से गांव में पले-बढ़े दुर्लभ ने दिल्ली के PUSA से डिप्लोमा किया और फिर ऑटो सेक्टर की कंपनियों में लगभग 12 साल तक काम किया. उनकी सैलरी 15 लाख रुपए सालाना तक पहुंच चुकी थी.
लेकिन साल 2016 में उन्होंने नौकरी छोड़कर कुछ अलग करने की ठानी और बहुत सोच-विचार कर डेयरी का काम शुरू किया.
उन्होंने अपने सेविंग्स से यह काम शुरू किया. लेकिन यह आसान नहीं था पर वह लगातार मेहनत करते रहे और धीरे-धीरे काम को आगे बढ़ाया.
दुर्लभ ने बहुत सी चुनौतियों का सामना किया लेकिन हार नहीं मानी बल्कि उन्होंने आगे बढ़ने के लिए खुद ग्राहकों से मिलकर उन्हें क्वालिटी और ऑर्गनिक मिल्क-प्रोडक्ट्स के बारे में जागरूक किया.
दुर्लभ ने अपने ब्रांड को ई-कॉमर्स की तर्ज पर आगे बढ़ाया और आज वह दूध और दूध से बने कई प्रोडक्ट्स ग्राहकों को ऑनलाइन उपलब्ध करा रहे हैं.
दुर्लभ का कहना है कि उनके प्रोडक्ट्स आज भारत के साथ-साथ अमेरिका तक पहुंच रहे हैं.
Shark Tank India के सीजन 2 में नजर आ चुके दुर्लभ का सालाना टर्नओवर 8 करोड़ से ज्यादा है और उन्होंने बहुत से लोगों को रोजगार दिया है.
दुर्लभ का कहना है कि अगर सही दिशा में सही मेहनत की जाए तो कोई भी आपको सफल होने से नहीं रोक सकता है.