डलहौजी में घूमने की शानदार जगहें

(Photos Credit: Getty)

सर्दियों में हिमाचल प्रदेश जन्नत बन जाता है. इस मौसम में हिमाचल की यात्रा सबसे शानदार मानी जाती है.

हिमाचल प्रदेश को सुंदर जगहों का घर कहा जाता है. यहां पर देखने के लिए काफी कुछ है.

डलहौजी हिमाचल की ऐसी की शानदार जगहों में से एक है. ये जगह हिमाचल की चंबा जिले में आती है.

डलहौजी में पहाड़ से नदियों तक देखने को काफी कुछ है. आइए डलहौजी की कुछ शानदार जगहों के बारे में जानते हैं.

1. डलहौजी में घूमने की शुरूआत चमेरा लेक से कर सकते हैं. इस झील में बोटिंग भी कर सकते हैं.

2. डलहौजी में सतधारा झरना भी है. बर्फ से ढंके पहाड़ों के बीच ये वाटरफॉल बेहद शानदार है. यहां पहुंचने के बाद लौटने का मन नहीं करेगा.

3. डैनकुंड पीक डलहौजी की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. ये डलहौजी की सबसे ऊंची जगह है. प्रकृति प्रेमियों के लिए ये जगह स्वर्ग है.

4. हर बड़े हिल स्टेशन की तरह डलहौजी में भी मॉल रोड है. शॉपिंग और पैदल घूमने के लिए मॉल रोड अच्छी जगह है.

5. पंचपुला वाटरफॉल देवदार के झरनों से घिरा हुआ है. इस सुंदरता को बयां करना मुश्किल है. यहां एक बार जरूर जाना चाहिए.

6. नेचर से प्यार है तो डलहौजी की कालाटॉप वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी जाइए. यहां पर प्रकृति के अनदेखे रंग देखने को मिलेंगे. यहां तक ट्रेक करके भी पहुंच सकते हैं.

7. डलहौजी के पास में खज्जियार है. देवदार के घने पेड़ों से घिरी की ये जगह घूमने के लिए अच्छी है. डलहौजी जाएं तो यहां भी जा सकते हैं.