'हनुमान जी' बनने में दारा सिंह को लगते थे चार घंटे 

रामानंद सागर के निर्देशन में बनी रामायण भारतीय दर्शकों के बीच आज भी बेहद लोकप्रिय है.

इस शो के साथ ही इसके कलाकार भी दर्शकों के बीच काफी मशहूर हुए थे.

अभिनेता दारा सिंह इस शो में हनुमान के किरदार में नजर आए थे, जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया था.

लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि इस किरदार में ढलने के लिए दारा सिंह को काफी लंबा घंटे का समय लग जाता था.

अभिनेता तीन से चार घंटे में हनुमान का गेटअप लेकर तैयार होते थे.

इतना ही नहीं दारा सिंह को यह रोल मिलने के पीछे भी बेहद दिलचस्प कहानी है.

दरअसल जब 1986 में रामानंद सागर शो की कास्टिंग कर रहे तो उन्होंने अचानक ही दारा सिंह को फोन कर कहां कि तुम मेरे नए टीवी शो में हनुमान का रोल करोगे.

यह सुन शुरुआत में तो दारा सिंह ने मना किया, लेकिन बाद में जब रामानंद सागर की बात मान उन्होंने इस किरदार को निभाया तो यह इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गया.

पंजाब के अमृतसर जिले में जन्मे दारा सिंह ने अपने समय के बड़े-बड़े पहलवानों को अखाड़े की धूल चटाई थी.

रुस्तम-ए-हिन्द दारा सिंह को रेसलिंग के इतिहास में कई मुकाबलों के लिए याद किया जाता है.

अमेरिका के विश्व चैंपियन लाऊ थेज को 29 मई 1968 को पराजित कर फ्रीस्टाइल कुश्ती के विश्व चैंपियन बन गए थे.