Photo Credits: Freepik/Pexels
मेष - अपने पार्टनर से हर विषय में बात करने और सलाह लेने की कोशिश करें. पार्टनर से अपने इमोशन खुलकर शेयर करें.
वृषभ- पार्टनर की भावनाओं को सुनने और समझने की कोशिश करें. उन्हें डेट पर ले जाए और खास महसूस कराएं. क्वलिटि टाइम बिताएं.
मिथुन राशि- बिजी लाइफ के चलते एक दूसरे की जिंदगी में दूरी बनने से बचाएं. सामने वाले की बात को प्राथमिकता दें. सामने से बाते जरूर करें.
कर्क राशि- रिश्ते को मजबूत करने के लिए सामने वाले का खास ध्यान रखें. डेट पर जाएं. और कोशिश करें कि पार्टनर की सभी बातों को दिल से न लें.
सिंह- सिंह राशि वाले साथी की भावनाओं का सम्मान करने की कोशिश करें. साथ ही कोशिश करें की सामने वाले का दिल न दुखाएं.
कन्या- अपने रिश्ते में परफेक्शन की तलाश छोड़कर, अपने पार्टनर की कमियों को भी स्वीकारें. लड़ाईयों को बातचीत कर के हल करें.
तुला- अपनी प्रायोरिटी को स्पष्ट रखें. खुद पर बहुत अधिक दबाव न डालें कि सब कुछ परफेक्ट हो. कोई भी निर्णय लेने से पहले साथी से सहमति जरूर लें.
वृश्चिक - पार्टनर पर भरोसा बनाए रखें. रिश्ते में ईमानदारी बनाए रखें. जलन और शक से बचें और अपने साथी को स्वतंत्रता दें.
धनु- अपने रिश्ते में मजा और एडवेंचर बनाए रखें. अपनी स्वतंत्रता और अपने साथी के बीच संतुलन रखें.
मकर- अपने रिश्ते को प्राथमिकता दें और अपने व्यस्त जीवन से समय निकालें. भावनाओं को दबाने से बचें और अपने साथी से खुलकर बात करें.
कुंभ - खुले विचारों को रिश्ते में फैसले लें. साथी को अनदेखा न करें. बहुत अधिक स्वतंत्रता रिश्ते में दूरी ला सकती है. अपने साथी की जरूरतों को समझें.
मीन- रिश्ते में रोमांटिक स्वभाव बनाए रखें. साथी को पुरानी बातें यादें दिलाएं. दूसरों की जरूरतों को अपनी खुशी से ऊपर रखने से बचें.