ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.
वॉर्नर ने नए साल यानी 1 जनवरी 2024 को वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया.
डेविड वॉर्नर ने वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है. वॉर्नर इससे पहले टेस्ट क्रिकेट से सन्यांस का एलान कर चुके थे.
वॉर्नर ने अपने वनडे करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं. आइए जाने हैं उनमें से कुछ.
वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाल छठे बल्लेबाज हैं.
अपने करियर में वॉर्नर ने 161 वनडे मुकाबले खेले, जिनकी 159 पारियों में बैटिंग करते हुए 45.30 की औसत से 6 हजार 932 रन बनाए.
इस दौरान वॉर्नर ने 22 शतक और 33 अर्धशतक निकाले हैं. वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं.
वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज 4 हजार, 5 हजार और 6 हजार वनडे वाले बल्लेबाज हैं. इसके बाद वो सबसे तेज 7000 वनडे रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी बन जाते, लेकिन उन्होंने संन्यास ले लिया.
भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे.
ऑस्ट्रेलियाई बैटर ने 11 मैचों में 48. 63 की औसत से 535 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे.