क्या सच में बीन की आवाज से नाचता है सांप?

दुनिया में कई ऐसी बातें हैं जो सच लगती हैं लेकिन वे होती नहीं हैं.

ठीक ऐसी ही बात सांपों से जुड़ी है कि वे बीन की धुन पर नाचते हैं.

अक्सर फिल्मों में भी दिखाया जाता है कि सांप बीन की धुन पर नाचते हैं.

फिल्मों में सपेरा जैसे ही बीन बजाता है तब सांप उसकी आवाज पर नाचता दिखता है. लेकिन क्या ये वाकई सच है?

नहीं, सांप पूरी तरह से बहरा होता है. 

सांप के शरीर पर कहीं कान नहीं होते. इसका मतलब है कि सांप को बीन की धुन नहीं सुनाई देती.

सांप सपेरे की बजाई गई बीन को देखकर अपना शरीर हिलाता है.

यानि सांप उसके मूवमेंट के आधार पर अपनी बॉडी को हिलाता है.

जिसे देखकर अक्सर ये भ्रम होता है कि सांप नाच रहा है.