(Photos Credit: Getty)
दिल्ली में एक बार फिर से चुनाव होने जा रहे हैं. दिल्ली में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है.
दिल्ली में सरकार बनाने के लिए आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस आपस में टकरा रही हैं.
आप लगातार तीन बार से विधानसभा चुनाव जीतती आ रही है. आप ने दिल्ली में लगातार दो बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई है.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव का इतिहास काफी पुराना है. लगभग सभी पार्टियों ने दिल्ली में सरकार चलाई है.
दिल्ली में पहली बार चुनाव कब हुए थे? आइए दिल्ली के पहले चुनाव की कहानी जानते हैं.
1. भारत साल 1947 में आजाद हुआ था. दिल्ली में विधानसभा का गठन 1952 में हुआ था. इसके बाद दिल्ली में विधानसभा चुनाव हुए.
2. दिल्ली में 1952 में पहली बार विधानसभा चुनाव हुए. उस चुनाव में 48 सीटों पर चुनाव हुए थे.
3. 1952 में भाजपा का कोई अस्तित्व नहीं था. पूरे देश की तरह दिल्ली में भी कांग्रेस का ही बोलबाला था.
4. 1952 के चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई. कांग्रेस की 36 सीटों पर जीत हुई. वहीं जनसंघ को सिर्फ 5 सीटों पर जीत मिली.
5. चुनाव के बाद देशबंधु गुप्ता दिल्ली के पहले सीएम बनने वाले थे लेकिन एक हादसे में उनकी मौत हो गई. इसके बाद चौधरी ब्रह्म प्रकाश यादव को दिल्ली का मुख्यमंत्री चुना गया.