यमुना के पानी के बढ़ते स्तर के चलते राष्ट्रीय राजधानी की सड़कें पानी से भर गई हैं. जिसके चलते दिल्ली ट्राफिक पुलिस ने यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है.
दिल्ली की यमुना नदी का जल स्तर गुरुवार सुबह 208.46 मीटर तक पहुंच गया, जिसके एक दिन बाद नदी ने 207.49 मीटर के ऑल-टाइम हाई रिकॉर्ड को तोड़ दिया. केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार शाम तक जल स्तर 208.75 तक पहुंचने की संभावना है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि यमुना के जल स्तर में वृद्धि के कारण, महात्मा गांधी मार्ग - आईपी फ्लाईओवर और चंदगी राम अखाड़े के साथ-साथ कालीघाट मंदिर और दिल्ली सचिवालय के बीच यातायात की आवाजाही प्रभावित होगी.
एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि आउटर रिंग रोड पर वजीराबाद ब्रिज और चंदगी राम अखाड़े के बीच यातायात प्रभावित होगा.
यात्रियों को राहत देते हुए प्रगति मैदान सुरंग को यातायात के लिए फिर से खोल दिया गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, आईएसबीटी से मजनू का टीला की ओर और इसके विपरीत दोनों कैरिजवे पर यातायात की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी.
बाहरी रिंग रोड पर यातायात की आवाजाही, जो रोहिणी से आईएसबीटी तक फैली हुई है, को केवल जीटीके रोड की ओर जाने की अनुमति होगी. एडवाइजरी में कहा गया है कि सोनीपत की ओर से जीटीके रोड से आईएसबीटी तक यातायात बंद कर दिया गया है और इसे दूसरी तरफ मोड़ दिया जाएगा.
सिंघू बॉर्डर पर यातायात को कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर डायवर्ट किया जाएगा. मुकरबा चौक पर भी यातायात को पीरागढ़ी चौक और नरेला की ओर मोड़ दिया जाएगा. भैसवा में ट्रैफिक को पीरदागढ़ी और नरेला की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है.
जो क्षेत्र प्रभावित हुए हैं उनमें आईटीओ, कश्मीरी गेट, जीटी करनाल रोड, बोट क्लब, यमुना बाजार, मजनू का टीला और वजीराबाद के बीच का इलाका, शास्त्री पार्क, पुराना यमुना पुल, गांधी नगर, गीता कॉलोनी और अन्य शामिल हैं.
व्यावसायिक वाहनों को गाज़ीपुर बॉर्डर से डायवर्ट किया जाएगा. अक्षरधाम से आने वाले वाणिज्यिक वाहनों को भी डीएनडी की ओर मोड़ दिया जाएगा और उन्हें अक्षरधाम और सराय काले खां के बीच जाने की अनुमति नहीं होगी.