दिल्ली के इस घर में भटकती है आत्मा

दुनियाभर की भूतिया जगहों के बारे में आपने अक्सर सुना होगा, लेकिन भारत की राजधानी दिल्ली में एक ऐसा घर है, जिसे सबसे भुतहा माना जाता है.

घर हाउस नंबर डब्लू - 3 ग्रेटर कैलाश एरिया में है. इस घर के अंदर जाने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पाता है क्योंकि इसे हॉन्टेड प्लेस कहा जाता है.

कहा जाता है कि इस घर के अंदर एक कपल की आत्मा भटकती है. जो आज भी सुनाई देती है. 

लोगों का कहना है कि यहां भूतिया गतिविधियां भी होती हैं. इसलिए कोई भी उस घर के आस पास भी नहीं भटकता.

लोगों ने घर से रात में अजीब चीखने-चिल्लाने की भी आवाजें सुनी हैं.

इस घर की कहानी इस कदर फैली हुई है कि लोग इसके आसपास से भी जाने से डरते हैं.

हालांकि अब ये घर गुप्ता परिवार के पास है. यहां शिफ्ट होने से पहले उन्होंने इसमें 3 दिनों तक हवन करवाया था. वे यहां हमेशा तो नहीं रहते हैं, लेकिन अक्सर आते रहते हैं.

तो अगर आप भी इस भूतिया घर को देखना चाहते हैं तो ग्रेटर कैलाश जा सकते हैं.