दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्री अब शराब की बोतलें भी अपने साथ ले जा सकेंगे.
हालांकि मेट्रो में सिर्फ 2 सीलबंद शराब की बोतल यात्री ले जा सकेंगे.
सीआईएसएफ और मेट्रो अधिकारियों की कमेटी ने इसको लेकर फैसला लिया है.
अभी तक मेट्रो की एयरपोर्ट लाइन पर ही शराब की बोतल साथ ले जाने की अनुमति थी.
अब नए आदेश में दिल्ली की सभी मेट्रो लाइन पर यात्रियों के लिए यह सुविधा उपलब्ध होगी.
हालांकि, मेट्रो परिसर के अंदर शराब पीना अभी भी सख्त वर्जित है.
अगर कोई यात्री शराब के नशे में अभद्र व्यवहार करते हुए पाया गया, तो कानून के प्रावधानों के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी.
दिल्ली मेट्रो में कोई नुकीली वस्तु जैसे चाकू, खंजर, तलवार, क्लीवर, कटलरी आदि ले जाने की अनुमति नहीं है.