image

होली के दिन कितने बजे से चलेगी दिल्ली मेट्रो

gnttv com logo

(Photos Credit: Getty)

image

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्प (DMRC) ने होली के दिन यानी 14 मार्च को मेट्रो सेवा के समय में बदलाव किया है.

image

अगर आप भी होली के दिन ट्रेवल करने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है.

image

रोजमर्रा में दिल्ली मेट्रो सुबह 5.30 बजे से चालू हो जाती है और रात 11.30 बजे तक चलती है.

हालांकि दिल्ली मेट्रो के शेड्यूल के अनुसार, होली पर मेट्रो दोपहर 2.30 बजे से चलनी शुरू होगी.

यह शेड्यूल DMRC की सभी लाइनों के लिए एक जैसा है, इसमें एयरपोर्ट लाइन भी शामिल है.

होली के दिन समय में बदलाव के कई कारण होते हैं, पहला तो यह कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना DMRC की जिम्मेदारी है.

फिर, होली पर मेट्रो या स्टेशन को कोई नुकसान न पहुंचे, इसलिए सुबह के समय ट्रेनें बंद की जाती हैं.

मेट्रो से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी दिल्‍ली मेट्रो के सोशल मीडिया हैंडल के जरि‍ए जारी की जाती है.