अब रिठाला-नरेला से हरियाणा के कुंडली तक दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो 

दिल्ली मेट्रो के फेज-4 में प्रस्तावित रिठाला-नरेला कॉरिडोर को हरियाणा के कुंडली तक ले जाने की योजना है.

-------------------------------------

इससे गुरुग्राम, बल्लभगढ़ और फरीदाबाद की तरह हरियाणा के इस हिस्से को भी मेट्रो लाइन के जरिए दिल्ली से सीधे कनेक्ट होगा.

-------------------------------------

अगर केंद्र और राज्य सरकारों से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है, तो यह दिल्ली से हरियाणा जाने वाली चौथी लाइन बन जाएगी.

-------------------------------------

अब तक दिल्ली-गुरुग्राम की येलो लाइन, दिल्ली-फरीदाबाद की वॉयलेट लाइन और दिल्ली-बहादुरगढ़ की ग्रीन लाइन थी.  

-------------------------------------

अगर मंजूरी मिल जाती है तो पूरा कॉरिडोर 27.319 किलोमीटर का होगा, जिसमें 22 स्टेशन होंगे.

-------------------------------------

डीएमआरसी के मुताबिक, गाजियाबाद के शहीद स्थल से रिठाला के बीच बनी रेडलाइन को पहले रिठाला से आगे नरेला तक एक्सटेंड करने की प्लानिंग थी.

-------------------------------------

मगर अब इस कॉरिडोर को हरियाणा के कुंडली तक ले जाने की योजना है.

-------------------------------------

अगर प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है, तो यह दिल्ली मेट्रो का पहला कॉरिडोर बन जाएगा, जो एक तरफ यूपी और दूसरी तरफ हरियाणा से जुड़ा होगा.

-------------------------------------