Image Credit: PTI
आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बन गई हैं. आतिशी ने दिल्ली के सीएम के रूप में शपथ ले ली है.
अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री की कुर्सी खाली हो गई थी. अब इस कु्र्सी पर आतिशी बैठे गईं हैं.
आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री हैं. इससे पहले शीला दीक्षित और सुषमा स्वराज दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं.
मुख्यमंत्री आतिशी ने शिक्षा समेत 13 विभागों को अपने पास रखा है. आइए जानते हैं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी कितनी अमीर हैं.
1. चुनावी हलफनामे के मुताबिक, आतिशी की नेटवर्थ लगभग 1.41 करोड़ रुपए है. उनके पास एसबीआई, ICICI और बैंक ऑफ बड़ौदा में खाते हैं.
2. आतिशी के पास लगभग 65 हजार रुपए कैश है. इसके अलावा बैंक डिपॉजिट और एफडी 1 करोड़ से ज्यादा की है. इसमें उनके पति प्रवीण सिंह की भी हिस्सेदारी है.
3. दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के पास ना ही कोई गाड़ी है और ना ही बंगला है. उन्होंने कई जगहों पर निवेश किया है.
4. आतिशी ने अपनी संपत्ति के ब्यौरे में बताया कि उन्होंने 5 लाख रुपए की हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी ली है. आतिशी ने शेयर बाजार में निवेश नहीं किया है.
5. आतिशी और उनके पति के नाम पर पीपीएफ और डाकघर खाते में 18.6 लाख रुपए हैं. आतिशी के पास कोई ज्वेलरी भी नहीं है.