आपका मन मोह लेगा ट्यूलिप फेस्टिवल

By: GNT Digital

फरवरी, मार्च के आते ही चारों ओर फूल खिलने लगते हैं. इस मौसम में दिल्ली में कई पुष्प प्रदर्शनी और त्यौहार आयोजित किए जाते हैं.

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने G20 शिखर सम्मेलन से पहले राष्ट्रीय राजधानी के सौंदर्यीकरण के लिए अपने 'ट्यूलिप फेस्टिवल' के हिस्से के रूप में ट्यूलिप लगाना शुरू कर दिया था.

नई दिल्ली नगर निगम ने नीदरलैंड से 1.24 लाख ट्यूलिप बल्ब आयात किए और जनवरी, 2023 के पहले सप्ताह में लगाए. अब इनमें फूल खिलने लगे हैं.

इस साल, ट्यूलिप ब्लॉसम के साथ शहर की सुंदरता दिखाने के लिए लगाए गए ट्यूलिप की मात्रा को दोगुना कर दिया गया है. 

'ट्यूलिप फेस्टिवल' ने प्रकृति प्रेमियों और एंथोफाइल्स का ध्यान आकर्षित किया है.

जो लोग ट्यूलिप को खिलते देखना चाहते हैं वे शांति पथ, सेंट्रल पार्क, चिल्ड्रन पार्क, मंडी हाउस, 11 मूर्ति, विंडसर प्लेस, अकबर रोड, एम्स सर्किल और पालिका केंद्र जा सकते हैं.

18 फरवरी से 26 फरवरी तक ये उत्सव चलेगा.

14-25 फरवरी तक एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी हो रही है.