जानें कब-कब आए अरब सागर में विनाशकारी चक्रवाती तूफान

इंडिया में प्री मॉनसून सीजन मार्च से जून तक चलता है और इसी के साथ चक्रवाती तूफान का भी आगाज हो जाता है.

अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में हर साल चक्रवाती तूफान आते हैं.

अरब सागर के ऊपर इस समय बिपरजॉय चक्रवात बना हुआ है. इसके गुजरात के कच्छ के समुद्री तट से टकराने का अनुमान है.

कच्छ के लोगों को 4 जून 1998 को आए विनाशकारी चक्रवाती तूफान की याद आ रही. इस समुद्री तूफान ने भयंकर तबाही मचाई थी.

1 जून, 2007 को गोनी नाम का सुपर साइक्लोन अरब सागर में विकसित हुआ था. इस तूफान से लगभग 50 लोगों की जान चली गई थी.

अरब सागर में चक्रवात नीलोफर अक्टूबर 2014 में आया था. निचले इलाकों से लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया था.

चक्रवात क्यार 2019 में भारतीय भूमि के पास बनने वाले सबसे शक्तिशाली उष्णकटिबंधीय चक्रवातों में से एक था. इस तूफान ने पेड़ों और घरों को उखाड़ फेंका था.

जून 2020 में निसर्ग चक्रवात आया था. इसने महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा के क्षेत्रों को प्रभावित किया था. लगभग 6,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था. 

तौकते चक्रवात मई 2021 में गुजरात के दक्षिणी तट से टकराया था. इस तूफान ने 170 से अधिक लोगों की जान ले ली थी.