देवउठनी एकादशी पर करें ये काम, हो जाएंगे मालामाल 

(Photos Credit: Copilot/Meta AI)

देवउठनी एकादशी का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है. इस दिन सभी देवों को चार माह बाद निद्रा से जगाया जाता है और सभी शुभ कार्य जैसे विवाह-शादी आदि शुरू हो जाते हैं.

देवउठनी एकादशी पर ज्यादातर लोग व्रत-पूजा करते हैं जिससे आपको अच्छा फल मिलता है. लेकिन इस दिन कुछ उपाय करने से आपके कई काम बन सकते हैं. 

जैसे अगर आपका विवाह नहीं हो रहा है तो देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करते समय केसर, हल्दी या पीले चंदन से तिलक करें. इसके बाद श्री हरि को पीले रंग के फूल अर्पित करें. ऐसा करने से आपके विवाह के अवसर बनने लगेंगे. 

कर्ज से छुटकारा पाने के लिए देवउठनी एकादशी के दिन पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाएं. इसके बाद, शाम को वृक्ष के नीचे दीप जलाना चाहिए. मान्यता है कि इन उपायों को अपनाने से व्यक्ति को जल्दी ही कर्ज से मुक्ति मिल सकती है.

देव उठनी एकादशी के दिन, आप माता तुलसी के समक्ष घी के 5 दीपक प्रज्वलित करें. इसके साथ ही, भगवान विष्णु और माता तुलसी की विधिपूर्वक पूजा करें. इस उपाय को अपनाने से आपके जीवन में आने वाली सभी प्रकार की रुकावटें समाप्त होती हैं और भाग्य का उदय होता है.

देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु को केसर मिश्रित दूध से अभिषेक करें. कहा जाता है कि जो कोई भी इंसान इस दिन ऐसा करता है उससे भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और उसकी हर इच्छा पूर्ण होती है.

एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर नदी में स्नान करने का बेहद महत्व बताया गया है. कहा जाता है ऐसा करने से आपके जीवन में आपको समस्त सुख और शांति मिलती है. स्नान के बाद गायत्री मंत्र का जाप करें. इससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

एकादशी के दिन भगवान विष्णु को सफेद मिठाई या खीर का भोग लगा सकते हैं. इस दिन आप जो भी भोग बना रहे हैं उसमें तुलसी के पत्ते अवश्य डालें. ऐसा करने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद आपको मिलेगा. 

देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु का मंत्रजाप करना चाहिए. ऐसा करने से आपके कष्ट दूर होते हैं.