देवउठनी एकादशी पर घर लाएं ये छोटी-सी चीज

हिंदू धर्म में देवउठनी एकादशी एक बहुत ही विशेष दिन होता है. इस दिन चातुर्मास की समाप्ति होती है और मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं.

पंचाग के मुताबिक देवउठनी एकादशी 23 नवंबर 2023 को यानी आज मनाई जाएगी.

मान्यता है कि देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु निद्रा से बाहर आते हैं. ऐसे में यह दिन लक्ष्मी जी को बेहद प्रिय है.

विशेषज्ञों के मुताबिक देवउठनी एकादशी पर घर में श्री यंत्र लाकर स्थापित करने और उसकी पूजा करने से मां लक्ष्मी का आगमन होता है.

देवउठनी एकादशी के दिन घर में श्री यंत्र लाकर स्थापित करने के पीछे एक पौराणिक कथा भी है.

पौराणिक कथा के अनुसार एक बार मां लक्ष्मी नाराज होकर बैकुंठ धाम को लौट गई, जिससे धरती पर हाहाकार मच गया.

मां लक्ष्मी को वापस बुलाने के लिए देवगुरु बृहस्पति ने श्री यंत्र की स्थापना की और पूजन के उपाय भी बताए.

देवगुरु बृहस्पति के सुझाव को भगवान शंकराचार्य ने किया और श्री यंत्र के प्रभाव से मां लक्ष्मी पृथ्वी पर दोबारा लौट आईं.

देवउठनी एकादशी पर पवित्रता को ध्यान में रखते हुए साफ कपड़े पहनें और पूजा स्थान की अच्छे से साफ-सफाई करने के बाद चौकी बिछाएं.

चौकी पर एक गुलाबी कपड़ा डालकर श्री यंत्र को स्थापित करें. मां लक्ष्मी का ध्यान करते हुए ऊं महालक्षम्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नों लक्ष्मीः प्रचोदयात् मंत्र का जाप करें.