देवउठनी एकादशी पर करें ये उपाय, बन जाएंगे अमीर

देवउठनी एकादशी का व्रत भगवान विष्णु और मां तुलसी की कृपा पाने का खास दिन होता है. इस दिन तुलसी की पूदा विशेष फलदायी होती है.

देवउठनी एकादशी पर जल में कच्चा दूध मिलाकर तुलसी माता को अर्पित करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है.

इस दिन तुलसी माता को रोली, सिंदूर, अक्षत, कुमकुम, चुनरी, सोलह श्रंगार की वस्तुएं और भोग अर्पित करने से पति की आयु लंबी होती है.

देवउठनी एकादसी के दिन कपूर और घी का दीपक जलाकर तुलसी माता की आरती करनी चाहिए. इससे घर में सुख-शांति रहती है.

इस दिन शालीग्राम और तुलसी का विवाह कराया जाता है. इससे आपके दांपत्य जीवन में खुशियां भर जाएंगी.

शाम के समय सूर्यास्त के बाद तुलसी के पास घी का दीपक जलाएं और तुलसी नामाष्टक का पाठ करें. तुलसी नामाष्टक स्तोत्र में तुलसी जी के 8 नाम हैं. इसके पाठ से धन-धान्य आता है.

वृंदा, वृन्दावनी विश्वपुजिता विश्वपावनी पुष्पसारा नंदिनी च तुलसी कृष्णजीवनी एतत नाम अष्टकं चैव स्त्रोत्र नामार्थ संयुतम य:पठेत तां सम्पूज्य सोभवमेघ फलं लभेत इस मंत्र का जाप करें.

देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी मंत्र का जाप करने से हर तरह की परेशानी दूर होगी. इससे आपकी हर मनोकामना पूरी होगी.