धनतेरस पर क्या है धनिया खरीदने का महत्व

धनतेरस के दिन बाजार में खूब भीड़ होती है. इसे धन त्रयोदशी भी कहा जाता है. इस दिन से दिवाली के पांच दिन के पर्व की शुरुआत हो जाती है.

इस साल धनतेरस का पर्व 10 नवंबर शुक्रवार को मनाया जाएगा. इस दिन देवी लक्ष्मी और कुबेर की पूजा होगी.

धनतेरस पर धनिया खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. हम आपको इस दिन धनिया खरीदने के महत्व के बारे में बताएंगे.

कहा जाता है कि धनिया मां लक्ष्मी को बहुत प्रिय होता है. आमतौर पर इस दिन सूखा धनिया खरीदा जाता है.

केवल धनतेरस ही नहीं बल्कि मां लक्ष्मी के पूजन में भी धनिया इस्तेमाल होता है.

इस दिन धनिया खरीदने से और मां लक्ष्मी को अर्पित करने से धन संबंधी परेशानियां दूर होती हैं.

पूजा के बाद जो धनिया मां लक्ष्मी को अर्पित की गई हो, उसमें से थोड़ी निकाल कर तिजोरी में रखना शुभ माना गया है.

धनिया के अलावा धनतेरस के दिन झाडू, गोमती चक्र, सोना-चांदी का सामान खरीदा जाता है.

यह जानकारी सिर्फ मान्याताओं, धर्मग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है.