सोना चांदी ही नहीं, धनतेरस पर ये चीजें खरीदना है शुभ 

त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है. ऐसे में धनतेरस दिवाली का पहला दिन होता है.

इसे धन और समृद्धि का त्योहार माना जाता है.

कहा जाता है कि इस दिन देवी लक्ष्मी अपने भक्तों पर कृपा करती हैं.

मान्यता है कि धनतेरस के दिन सोना, चांदी और बर्तन खरीदना सौभाग्यशाली माना जाता है.

ऐसे में अगर आप सोना-चांदी नहीं खरीदना चाहते तो आप कुछ और भी खरीद सकते हैं. 

अगर आप नया फ्रिज या टेलीविजन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो धनतेरस इसे खरीदने का अच्छा समय है. 

झाड़ू खरीदना अच्छा होता है. झाड़ू आपके घर से दरिद्रता को दूर कर देती है.

धनतेरस पर आप देवी लक्ष्मी की मूर्ति खरीद सकते हैं. इसे आप घर की दूसरी कीमती चीजों के साथ या अपने मंदिर में रख सकते हैं. 

गोमती चक्र को हिंदू पवित्र मानते हैं. ये स्वास्थ्य, धन और समृद्धि देता है.