धनतेरस का पर्व 10 नवंबर को मनाया जाएगा.
धनतेरस पर आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.
यहां इस दिन किए जाने वाले कुछ कामों की लिस्ट है...जिसकी मदद से आप धनतेरस शुभ बना सकते हैं.
धनतेरस के दिन प्रदोष काल में सूर्यास्त के तुरंत बाद लक्ष्मी पूजन जरूर करें. ऐसा करने से घर में सौभाग्य आता है.
धनतेरस के दिन लोगों को झाड़ू खरीदनी चाहिए क्योंकि इसे देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है.
इस दिन सोने-चांदी के सिक्के और लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति खरीदना भी शुभ माना जाता है.
धनतेरस से एक दिन पहले घर की साफ-सफाई जरूर कर लें.
धनतेरस पर गाय की पूजा का बहुत महत्व है. इस दिन गाय को रोटी और गुड़ खिलाना चाहिए.
इस दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है इसलिए धनतेरस पर बीमार लोगों की मदद करें.