(Photos Credit: Meta AI)
धनतेरस के दिन से दिवाली का त्योहार शुरू हो जाता है. धनतेरस के दिन से घरों में दीये जलाए जाते हैं और इस दिन कुछ उपाय भी किए जाते हैं ताकि मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे.
आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स, जिन्हें फॉलो करने से आपके घर-परिवार में सुख-समृद्धि आएगी.
इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पुजा करें. पुजा के बाद 21 दाने चावल के लाल कपडे में बांधकर रात को तिजोरी में रखे.
वास्तु शास्त्र में माना जाता है कि कुबेर देवता की उत्तर दिशा होती हैं. इस दिन अपने कैश, सोना-चांदी, तिजोरी, और कीमती सामान को उत्तर दिशा में रखना चाहिए. इससे घर में धन की दोगुना वृद्धि होती है.
धनतेरस के दिन घर के मेन गेट पर तुलसी या मनी प्लांट का पौधा रखे.
इस दिन धनिया खरीदना भी बहुत शुभ माना जाता हैं. धनिया को समृद्धि का प्रतीक माना गया हैं.
आर्थिक समृद्धि के लिए घर में एक कलश में चांदी का सिक्का डालकर उत्तर दिशा की ओर रखें. इससे धन की बचत होगी.
घर में टपकते नलों का मतलब पैसों का बहना होता हैं. धनतेरस से पहले अपने घर के सभी खराब और टूटे नल को सही करवा लें.
इस दिन चाकू, कैंची और धारदार चीजें भूलकर भी खरीदनी नहीं चाहिए.