Photos: Getty
बेहद साधारण से नियमों वाला शतरंज का खेल आज भी बिना किसी बदलाव के सारी दुनिया में लोकप्रिय है.
हालांकि इस खेल के उद्भव को लेकर लोग अकसर बंटे हुए दिखते हैं.
कुछ का मानना है कि शतरंज का आविष्कार भारत में हुआ. जबकि कुछ लोग इसे चीन या मिस्र की उपज बताते हैं.
दरअसल, इतिहासकारों ने यह साबित कर दिया है कि शतरंज सबसे पहले भारत में गुप्ता साम्राज्य में खेला जाता था.
इसका मतलब है कि शतरंज भारत में 1500 साल पहले, छठी शताब्दी से खेला जा रहा है.
चीन की मान्यता के अनुसार उनके लिए शतरंज का आविष्कार उनके पौराणिक सम्राट शेनोंग ने किया था.
वहीं बात करें मिस्र के लोगों की तो मिस्र के पिरामिडों में कुछ तस्वीरें मिलती हैं, जिनसे लोग यह अंदाजा लगाते हैं कि उनके पूर्वज शतरंज खेलते थे.
हालांकि इन तस्वीरों के आधार पर यह गारंटी से नहीं कहा जा सकता कि पुराने जमाने में मिस्र के लोग बोर्ड पर जो खेल खेलते थे वह शतरंज ही था.
ठोस ऐतिहासिक आधार पर यही कहा जा सकता है कि शतरंज की शुरुआत भारत में हुई है.