क्या मुसलमान बन गए हैं रोनाल्डो?

(Photo Credit: Getty)

क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉलर हैं. और किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बने ही रहते हैं. 

हाल में रोनाल्डो को लेकर एक दावा बड़ा वायरल है कि उन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया है. लेकिन इस दावे की सच्चाई क्या है?

दरअसल रोनाल्डो इस समय सऊदी अरब के क्लब अल-नस्र का हिस्सा हैं. वहां वह मुस्लिम सोसाइटी से जुड़े हुए हैं. और घुल-मिल गए हैं. 

रोनाल्डो को कई बार मैदान पर गोल करने के बाद सजदा करते हुए भी देखा गया है. 

इसी बीच रोनाल्डो की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें उन्हें मक्का शहर में हज के रिवाज़ पूरे करते हुए देखा जा सकता है. 

लेकिन क्या यह तस्वीरें सच्ची हैं? जीएनटीटीवी ने इन तस्वीरों की पड़ताल की. 

जीएनटी टीवी ने अपनी पड़ताल में पाया कि ये तस्वीरें एआई की मदद से तैयार की गई हैं. 

एक तस्वीर में तो यह भी देखा जा सकता है कि रोनाल्डो के हाथ में छह उंगलियां हैं, जो इस बात की पुष्टि करती है कि यह एआई से बनी हैं.

यानी रोनाल्डो के इस्लाम कबूल करने और हज पर जाने का वायरल दावा झूठा है.