क्या सच में गौतम बुद्ध के बाल घुंघराले थे ?

(Photos Credit: AI Image/Unsplash)

गौतम बुद्ध का पूरा नाम सिद्धार्थ गौतम था लेकिन अपनी तपस्या और बौद्ध धर्म की सीख देने के बाद लोग इन्हें बुद्ध के नाम से जानने लगे.

भारत को बुद्ध की धरती भी कहा जाता है. लेकिन कई लोग ये नहीं जानते की गौतम बुद्ध के सिर पर दिखने वाले घुंघराले बालों की असल वजह क्या है?

आज हम आपको गौतम बुद्ध के घुंघराले बालों से जुड़ी मान्यता के बारे में बताएंगे. 

कहा जाता है कि गौतम बुद्ध के सिर पर बाल नहीं हैं. जो बाल उनकी मूर्ति और तस्वीरों में दिखते हैं वह असल में घोंघा (स्नेल) हैं, जो उन्हें गर्मी से बचाने के लिए उनके सिर पर बैठ गए थे.

कहां जाता है कि गौतम बुद्ध अपने सिर का मुंडन करवा चुके थे और वे एक पेड़ के नीचे तपस्या कर रहे थे. धूप में तपस्या के दौरान एक घोंघा (स्नेल) से उनका दर्द नहीं देखा गया और धूप से बचाने के लिए बुद्ध के सिर पर चढ़ गया.

उस स्नेल के बलिदान को देखकर बाकी स्नेल भी बुद्ध के सिर पर चढ़कर बैठ गए और उनके सर को भर दिया, ताकि उन्हें धूप न लगे.

धूप के कारण सभी स्नेल का शरीर जलकर सूख गया था, जिस वजह से वह बुद्ध के सिर पर घुंघराले बाल की तरह दिखने लगे.

तपस्या के बाद आंख खुलने पर बुद्ध को उन सभी के त्याग का अनुभव हुआ. माना जाता है कि उनके सिर पर 108 स्नेल बैठे थे और यह अंक बौद्ध धर्म में शुभ माना जाता है.

घोंघा के इस बलिदान की कहानी काफी प्रसिद्ध हुई और तभी से सभी कलाकार बुद्ध को घुंघराले बालों में चित्रित करने लगे.