भारत में ट्रकों के पीछे कई तरह की शायरी और स्लोगन लिखने का फैशन है. जो काफी मजेदार होते हैं.
ट्रकों के पीछे सबसे ज्यादा लिखा जाता है Horn Ok Please, ये लाइन इतनी फेमस है कि इसके ऊपर बॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है.
क्या आप जानते हैं कि ट्रकों के पीछे क्यों लिखा जाता है Horn OK Please. अगर नहीं तो आइए हम बताते हैं, इसके पीछे का दिलचस्प कारण.
'हॉर्न ओके प्लीज' का मतलब है कि गाड़ी को ओवरटेक करने से पहले हार्न देकर बताएं.
ट्रक चलाने वाले पीछे चल रहे गाड़ियों से कहते हैं कि आगे निकलने के लिए हॉर्न बजाएं.
पुराने समय में कई ट्रकों में साइड मिरर नहीं होता था, जिससे ड्राइवरों को पीछे चलने वाले गाड़ियों की जानकारी के लिए ये लिखवाना पड़ता था.
हॉर्न ओके प्लीज में ओके लिखने के भी कई कारण हैं. दूसरे विश्व युद्ध के दौरान ट्रकों में केरोसिन से भरे कंटेनर रखे जाते थे, जिसमें आसानी से आग लग सकता था.
केरोसिन से भरे कंटेनर में तेजी से आग लग जाती थी, इसलिए पीछे वाले गाड़ियों को उचित दूरी बनाने के रखने के लिए ‘On Kerosene’ लिखा जाता था.
ट्रकों के पीछे लिखा ये ‘On Kerosene’ बाद में धीरे धीरे ok कहा जाने लगा.