(Photos Credit: Pexels)
अक्सर हमें लगता है कि वॉशरूम, बाथरूम और टॉयलेट तीनों का मतलब एक ही है.
अगर आपको भी यही लगता है तो हम आपको बता दें कि तीनों ही चीजों में जमीन-आसमान का फर्क होता है. हम आपको बताते हैं इस फर्क के बारे में.
बाथरूम- जहां नहाने के साथ टॉयलेट सीट, शॉवर, बाथटब, सिंक होते हैं, उन्हें बाथरूम कहते हैं.
हालांकि कई मामलों में लोग टॉयलेट सीट अलग जगह पर भी बनवाते हैं.
वॉशरूम- वॉशरूम में केवल सिंक और टॉयलेट होते हैं. जो कि आमतौर पर मॉल्स और ऑफिस.
यहां आप न तो नहा सकते हैं और न ही कपड़े बदल सकते हैं.
टॉयलेट- टॉयलेट में केवल टॉयलेट सीट होती है. यहां आप हैंडवाश और चेंज नहीं कर सकते हैं.
आमतौर पर घरों में टॉइलेट अलग से होता है, जिसमें बाहर की तरफ लोग वॉश बेसिन लगवाते हैं.