हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने एक बार फिर पैशन प्लस को लॉन्च किया है. साल 2000 में कंपनी ने इस बाइक का प्रोडक्शन बंद कर दिया था.
Courtesy: Hero Motocorp
हीरो पैशन प्लस और हीरो पैशन एक्सटीईसी के फीचर्स में कई अंतर हैं. इनकी कीमतों में भी अंतर है.
Courtesy: Hero Motocorp
कंपनी ने पैशन प्लस को 76301 रुपए की शुरुआत कीमत पर लॉन्च किया है. जबकि दिल्ली में पैशन XTEC की कीमत 78528 रुपए से लेकर 82928 रुपए तक है.
Courtesy: Instagram
कंपनी ने दोनों बाइक को 3 कलर में पेश किया है. लेकिन पैशन प्लस स्पोर्ट्स रेड, नेक्सस ब्लू और हैवी ग्रे में है. जबकि पैशन एक्सटीईसी कैंड ब्लेजिंग रेड, फोर्स सिल्वर और पोलस्टार ब्लू में है.
Courtesy: Hero Motocorp
दोनों बाइक में ब्रेकिंग के लिए ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. लेकिन पैशन एक्सटीईसी में वैकल्पिक फ्रंट डिस्क का भी ऑप्शन है.
Courtesy: Hero Motocorp
1000सीसी पैशन प्लस में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. जबकि पैशन एक्सटीईसी में ऑल डिजिटिल यूनिट है. इसमें यूएसबी चार्जर पोर्ट भी है.
Courtesy: Instagram
पैशन प्लस में 97.2सीसी सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है. जबकि पैशन XTEC में 113.2सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन है.
Courtesy: Hero Motocorp
पैशन प्लस इंजन 7.9 बीएचपी और 8.05 एनएम जनरेट करता है. जबकि पैशन XTEC इंजन 9 बीएचपी और 9.79 एनएम जनरेट करता है.
Courtesy: Hero Motocorp
पैशन प्लस और पैशन एक्सटीईसी की माइलेज 60-70 किलोमीटर प्रति लीटर है. दोनों बाइक 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती हैं.
Courtesy: Hero Motocorp