जानिए गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस में अंतर?

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

15 अगस्त और 26 जनवरी को हमारे देश में कौन सा राष्ट्रीय पर्व मनाया जाता है और इन दोनों त्योहारों में क्या अंतर है आप जानते हैं.

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. आइए जानते हैं इन दोनों राष्ट्रीय पर्वों में फर्क क्या है.

15 अगस्त 1947 के दिन हमारे देश को आजादी मिली थी. वहीं, इसके करीब ढाई साल बाद 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू हुआ था.

15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज को ऊपर खींचा जाता है और फिर फहराया जाता है. इसे ध्वजारोहण कहा जाता है.

26 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज ऊपर बंधा रहता है. उसे खोलकर फहराया जाता है, जिसे झंडा फहराना कहते हैं. 

15 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री ध्वजारोहण करते हैं जबकि 26 जनवरी को राष्ट्रपति झंडा फहराते हैं.

15 अगस्त के दिन मुख्य कार्यक्रम का आयोजन लाल किले पर होता है. 26 जनवरी को मुख्य कार्यक्रम का आयोजन राजपथ पर होता है.

15 अगस्त पर प्रधानमंत्री लाल किले से देश को संबोधित करते हैं जबकि 26 जनवरी के मौके पर किसी का संबोधन नहीं होता है.

गणतंत्र दिवस पर परेड समारोह होता है, जबकि स्वतंत्रता दिवस पर ऐसा कोई समारोह नहीं होता है.