Sea और ocean में क्या अंतर है?

जब भी हम किसी बड़ी Water Body को देखते हैं, तो हम अक्सर उसे Sea या फिर Ocean बोल देते हैं.जबकि वास्तव में दोनों ही शब्दों का अर्थ अलग-अलग है.

महासगार सागर की तुलना में अधिक बड़े होते हैं.

महासागर की औसत गहराई करीब 3800 मीटर तक होती है.

सागर हमेशा से किसी जमीन के हिस्से के साथ जुड़े हुए होते हैं,जबकि महासागर कभी भी किसी जमीन के हिस्से के साथ नहीं जुड़े होते हैं.

  सागर आगे चलकर महासागर से जुड़ा होता है, जबकि महासागर अपने आप में एक बड़ी बॉडी है. 

सागर और महासागर दोनों को ही उनके स्थान के हिसाब से नाम दिया जाता है.

सागर और महासागर दोनों की ही अपनी-अपनी जैव विविधता होती है,जिसमें विभिन्न प्रकार के जीव-जंतु देखने को मिल जाएंगे.

कुछ जीव जंतु सिर्फ कुछ ही स्थानों पर पाए जाते हैं.