आपने कभी न कभी ट्रेन से सफर जरूर किया होगा.
By: Ketan Kundan
लेकिन क्या आप स्टेशनों के नाम के पीछे लिखे जंक्शन, टर्निमल, टर्मिनस और सेंट्रल का मतलब जानते हैं ?
क्या जंक्शन, टर्निमल, टर्मिनस और सेंट्रल अलग अलग होते हैं, और अलग होते हैं तो इन सबों में क्या अंतर है ?
किसी रेलवे स्टेशन के नाम के पीछे जंक्शन लिखा है तो इसका मतलब होता है कि उस स्टेशन पर कम से कम तीन अलग-अलग रूट से ट्रेनें आती है. यानी वो शहर का सबसे बड़ा स्टेशन होता है.
अगर किसी स्टेशन के आखिर में सेंट्रल लिखा है तो इसका मतलब है कि वह स्टेशन शहर का सबसे पुराना, महत्वपूर्ण और व्यस्त स्टेशन है.
इस समय पुरे देश में कुल 5 सेंट्रल स्टेशन हैं और वो हैं मुंबई सेंट्रल, कानपुर सेंट्रल, चेन्नई सेंट्रल, त्रिवेंद्रम सेंट्रल और मंगलुरु सेंट्रल.
टर्मिनल या टर्मिनस स्टेशन एक ही होते हैं. अगर किसी रेलवे स्टेशन के नाम के पीछे टर्मिनल या टर्मिनस लिखा है इसका मतलब है कि उस स्टेशन पर आने वाली ट्रेनें आगे नहीं जाएगी.
टर्मिनल स्टेशन रूट का आखिरी स्टेशन होता है. ट्रेनें ऐसे स्टेशनों तक आती हैं फिर वहां से अपने सफर पर वापस जाती है. ऐसे स्टेशनों के आगे ट्रैक नहीं बने होते. जैसे आनंद विहार टर्मिनल, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस.
देश में करीबन 7,349 रेलवे स्टेशन हैं. इन स्टेशनों से रोज 20 हजार से अधिक पैसेंजर ट्रेनें और 7 हजार से अधिक मालगाड़ियां गुजरती हैं.