(Photos Credit: Pixabay)
कई लोग UK, ग्रेट ब्रिटेन और इंग्लैंड में अंतर नहीं कर पाते हैं और तीनों को एक समझ लेते हैं. लेकिन ये एक दूसरे से अलग हैं.
चलिए आपको बताते हैं कि आखिर UK, ग्रेट ब्रिटेन और इंग्लैंड में अंतर क्या है.
सबसे पहले ये जान लेना जरूरी है कि आयरलैंड और ग्रेट ब्रिटेन दो मुख्य द्वीप हैं जिनमें आयरलैंड छोटा और ग्रेट ब्रिटेन बड़ा है.
आयरलैंड में नर्दन आयरलैंड और रिपब्लिक ऑफ आयरलैंड नाम के दो देश हैं. जिनमें नर्दन आयरलैंड छोटा और रिपब्लिक ऑफ आयरलैंड बड़ा देश है .
ग्रेट ब्रिटेन जो बड़ा द्वीप है उसमें तीन देश हैं. 1. इंग्लैंड, जिसकी राजधानी लंदन है. 2. स्कॉटलैंड, जिसकी राजधानी ईडनबर्ग है और वेल्स जिसकी राजधानी कार्डिफ है.
इंग्लैंड, ग्रेट ब्रिटेन के पश्चिमी भाग में स्थित है. आयरलैंड के नर्दन आयरलैंड और ग्रेट ब्रिटेन के तीनों देश (इंग्लैंड,स्कॉटलैंड,ईडनबर्ग) को मिलाकर बनता है यूनाइटेड किंगडम (UK) . यानी UK के अंतर्गत 4 देश हैं.
रिपब्लिक ऑफ आयरलैंड एक अलग देश होने के साथ यूरोपियन यूनियन का हिस्सा है लेकिन UK इसका हिस्सा नहीं है.
ग्रेट ब्रिटेन, आयरलैंड और आस-पास के करीब 6000 छोटे आइलैंड को ब्रिटिश आइल्स कहा जाता है.