सावधान! ये हैं भारत में होने वाले सबसे कॉमन फ्रॉड

हमारे देश में रोजाना ठगी की घटनाएं होती हैं.  साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए नई-नई तरकीबें निकाल रहे हैं.

लाख सावधानियां बरतने के बावजूद ये स्कैमर्स लोगों को ठगने में कामयाब हो जा रहे हैं.

लेकिन सतर्क रहकर आप खुद को और दूसरों को ठगी से बचा सकते हैं. चलिए जानते हैं 5 सबसे कॉमन ठगी के तरीकों के बारे में.

पॉलिसी मैच्योर कराने के नाम पर तो कभी बैंक डिटेल अपडेट कराने के नाम पर रोजाना लोगों के साथ ठगी होती है.

आजकल तो ठग फर्जी आईवीआर करके भी लोगों को ठग रहे हैं. भोलाभाला इंसान इसे बैंक की तरफ से आई कॉल समझता है और ठगी का शिकार हो जाता है.

कई बार स्कैमर्स आपसे एक लिंक पर क्लिक करने कहेंगे, उसके बाद लोगों के पैसे अकाउंट से निकल जाते हैं.

डिजिटल अरेस्ट भी साइबर ठगी का एक पॉपुलर तरीका है. अगर आपके पास किसी भी ड्रग्स की तस्करी को लेकर पुलिस वाले की वीडियो कॉल आए तो इसे असली न समझें.

कूपन कोड, ऑफर और फ्री गिफ्ट के नाम पर भी लोगों से ठगी की जाती है.

आजकल ऑनलाइन फ्रॉड का नया तरीका मार्केट में है, जिसमें डिलीवरी बॉय बनकर स्कैमर्स ठगी को अंजाम देते हैं.