अब डिजिटल तरीके से करिए महाकुंभ में स्नान

इस समय एक्स पर एक खास वीडियो वायरल हो रहा है.

इसमें एक युवक का दावा है कि वह आपको निश्चित रूप में महाकुंभ स्नान करवाएगा.

इसमें खास बात यह है कि आपको इस युवक (दीपक गोयल) को अपने फोटो व्हॉट्सऐप करने होंगे.

साथ ही आपको डिजिटल स्नान करने के लिए उन्हें एक शुल्क भी भेजना होगा.

जिसके बाद वह आपके फोटो भी फिजिकल फोटो निकालेेंगे.

जिसके बाद वह आपके उस फोटो को महाकुंभ में स्नान के लिए त्रवेणी संगम में डालेंगे.

इस तरह से आप एक तरह से महाकुंभ में स्नान कर पाएंगे.

नोट: GNTTV इनके दावे की पुष्टि नहीं करता है. यह एक  वायरल पोस्ट है.