गर्मियों में स्मार्टफोन में हीटिंग की समस्या देखने को मिलती है. जिसके पीछे का एक कारण मोबाइल का कवर भी होता है. जो फोन की गर्मी को सही तरीके से बाहर नहीं निकलने देता है.
फोन हीट होने के चलते उसका असर उसके परफॉर्मेंस पर भी पड़ता है और फोन धीमे चलने लगता है.
फोन कवर लगाने से चार्जिंग स्पीड पर भी असर पड़ता है.
फोन कवर लगाने से मोबाइल के ज्यादातर सेंसर ढक जाते हैं. ऐसे में नेटवर्क रिसेप्शन और कनेक्टिविटी में कई तरह की दिक्कतें आती है.
फोन पर कवर लगाने से वायरलेस चार्जिंग, NFC, टैप टू पे और कंपस जैसे कई फीचर्स ठीक से काम नहीं करते हैं.
केस या कवर की वजह से आपको फोन में कई जगहों पर धूल इकट्ठा हो जाती है. जिसके चलते कई बार चार्जिंग व दूसरे पोर्टस ब्लॉक भी हो जाते हैं.
अगर आप एक ऐसा फोन कवर यूज करते हैं जो ट्रांसपेरेंट या क्लियर केस जैसा है तो ये कुछ ही दिनों में गंदा हो जाता है. ये आपके फोन के लुक को भी भद्दा बनाता है.
अगर आप रबर, लेदर या प्लास्टिक कवर का इस्तेमाल करना आपके मोबाइल के लिए खतरनाक हो सकता है.