साल के आखिर में ढेर सारे त्योहार आते हैं. लेकिन इन त्योहारों के साथ आता है खर्चा.
ये समय कार, बाइक, एसी या हर का कोई भी सामान खरीदना का सबसे सही समय होता है.
लेकिन इस समय सबसे ज्यादा मुश्किल होती है जब आपका बजट बिगड़ जाता है.
अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें तो आप बजट में त्योहार पर शॉपिंग कर सकते हैं.
इसके लिए सबसे जरूरी है कि जब आपको बड़ा खर्चा करना हो तो उसे प्लान करिए.
योजना बनाकर ही सब खरीदें. ऐसे आप बिना किसी टेंशन के इसे मना सकेंगे.
दिवाली बोनस का अच्छे से और दिमाग लगाकर इस्तेमाल करें.
मिठाई और पकवान बाहर की जगह घर पर ही बनाने का प्रयास करें.
नया सामान खरीदने के लिए फेस्टिव सीजन बेस्ट होता है. आप सेल में इन्हें खरीद सकते हैं.
खर्चा छोटा हो या बड़ा दोनों को लिखते चलें.
नए इलेक्ट्रॉनिक या गैजेट्स खरीदने के साथ उसी में पुराने को भी एक्सचेंज कराएं.