Image Credit: Meta AI
सभी के घर में दीवाली पर कैंडल और दीये जलाए जाते हैं. लेकिन कुछ ऐसी जगहें हैं, जहां पर आप दीया जलाते हैं तो मां लक्ष्मी की क़ृपा आपकी फैमिली पर बरसती है.
Image Credit: Meta AI
इन जगहों पर दीया जलाने से आपके घर की निगेटिविटी दूर होती है. चलिए आपको बताते हैं कि दीवाली पर कहां-कहां दीपक जलाना जरूरी है.
Image Credit: Meta AI
दिवाली के दिन घर के मुख्य दरवाजे पर दीपक जलाना चाहिए. मुख्य दरवाजे के दोनों कोनों पर दीपक जलाना चाहिए.
Image Credit: Meta AI
इस त्योहार पर अपने घर पर दीपक जरूर जलाना चाहिए. छत के चारों कोनों पर दीया जलाना शुभ है.
Image Credit: Meta AI
घर के हर कमरे में दीपक रखना होता है. इसमें भी कमरे के चाारों कोनों पर एक-एक दीपक रखना जरूरी है.
Image Credit: Meta AI
फ्लैट के किचन में 2 दीपक रखना चाहिए. इससे भाग्य मजबूत होता है. इसके साथ ही वॉशरूम में 3 दीपक जलाना चाहिए.
Image Credit: Meta AI
याद रखिएगा कि घर के आंगन में 7 दीपक जलाना है. इसके साथ ही घर में हर पौधे के गमले में एक-एक दीपक जलाना है.
Image Credit: Meta AI
अगर आपके घर के बाहर पेड़ है तो उसके नीचे भी दीपक रखना जरूरी है. पीपल के पेड़ के नीचे 5 दीपक रखना है.
Image Credit: Meta AI
अगर नीम का पेड़ है तो एक दीपक जलाना है. बबूल के पेड़ के नीचे भी एक दीपक जलाना है.
Image Credit: Meta AI
घर के आगे चौराहे पर एक दीपक रखना है. जबकि अपने इष्ट देव के मंदिर में 7 दीपक जलाना है.
Image Credit: Meta AI