दिवाली पर इन DIY Ideas से सजाएं अपना घर, मिलेगी वाहवाही

(Photos Credit: Pexels)

दिवाली के खास त्योहार को और खास बनाने के लिए सबसे पहले हम अपने घर को सजाते हैं ताकि दिवाली पर आपका घर मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए जगमगा उठे.  

आपको घर के मुख्य दरवाजे से लेकर हर एक कोने को साफ करने के बाद सजाना चाहिए ताकि जो भी आपके घर आए घर को देखता ही रह जाए. 

आप भी अगर ऐसे हैक्स की तलाश कर रहे है जिससे हर कोई आपकी सजावट की तारीफ करें, तो अपना लीजिए ये DIY Ideas.

सबसे पहले एक टू-डू लिस्ट तैयार कर लें कि आपको क्या-क्या करना है. इससे आपके काम जल्दी और आसानी से हो जाएंगे.

रंगोली के बिना दिवाली की सजावट अधूरी लगती हैं. इसके लिए आपके पास कई ऑप्शन हो सकते हैं जैसे फूलों की रंगोली, रंगों वाली रंगोली या सिर्फ दीयों से रंगोली बना लें. 

घर के मुख्य दरवाजे को आप फूलों और फैरी लाइट्स से सजा सकते हैं. इसके अलावा, कुछ डेकोरेशन पीस या हैंगिंग पीस भी लगा सकते हैं. 

आप घर के कोनों में स्टैंड्स पर छोटी बोतलों और कांच के गिलास में दीये भी जलाकर रख सकते हैं.

आप घर के दरवाजों पर तोरन, या लटकन लगा सकते हैं. चीनी और आर्टिफिशियल दीयों के जगह, मोमबत्ती और मिट्टी के दीयों को सजाकर पूजा के समय जलाएं. आप खुद दीयों को सजा भी सकते हैं. 

आप घर पर ही पेपर आर्ट से खूबसूरत कंदील बनाकर लगा सकते हैं. इसके अलावा आप प्लास्टिक की बोतलों को भी डेकोरेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.