(Photo Credit: unsplash)
नवरात्रि व्रत के दौरान कुछ चीजों को करने से माँ दुर्गा नाराज हो सकती हैं.
(Photo Credit: unsplash)
आइये जानते हैं कि नवरात्रि के व्रत के दौरान क्या नहीं करना चाहिए.
(Photo Credit: unsplash)
चैत्र नवरात्रि के इन 9 दिनों तक घर में गंदगी और किसी भी कोने में अंधेरा न रहने दें.
(Photo Credit: unsplash)
जिस घर में अंधेरा या गंदगी का वास होता है. वहां पर माता लक्ष्मी और माँ दुर्गा का आगमन नहीं होता.
(Photo Credit: unsplash)
ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान नाखून या बाल कटवाने से मां दुर्गा नाराज हो जाती है.
(Photo Credit: unsplash)
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, किसी भी शुभ अवसर या पूजा-पाठ के दौरान काले रंग के कपड़े नहीं पहनना चाहिए.
(Photo Credit: unsplash)
पूजा-पाठ के दौरान लाल, गुलाबी, पीले या हरे रंग के वस्त्र धारण करना लाभदायक होता है.
(Photo Credit: unsplash)
चैत्र नवरात्रि के दौरान तामसिक भोजन यानि मास-मदिरा का सेवन करने से माता दुर्गा और देवी लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं.
(Photo Credit: unsplash)
नवरात्रि के दिनों में वाद-विवाद से भी बचें. किसी का भी अपमान नहीं करें और न ही किसी का मजाक उड़ाएं.
(Photo Credit: unsplash)