मंदिर में दर्शन के दौरान न करें ये गलतियां

मंदिर में दर्शन करने से मन को शांति को मिलती है और साथ ही पुण्य प्राप्त होता है.

-------------------------------------

-------------------------------------

लेकिन कुछ लोग मंदिर में ऐसी छोटी- मोटी गलतियां कर देते हैं, जिससे पुण्य कम हो जाते हैं और दोष लग जाता है.

-------------------------------------

इन गलतियों के बारे में लोगों को नहीं पता होता. आइए जानते हैं कि मंदिर में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.  

-------------------------------------

मंदिर में हंसना, जोर से बोलना किसी भी तरह का मनोरंजन करना ठीक नहीं है. क्योंकि इससे लोगों के ध्यान में बाधा पड़ती है और आपको दोष लगता है.

-------------------------------------

मंदिर में जब कोई भक्त भगवान के दर्शन कर रहा हो तो उसके आगे से नहीं निकलना चाहिए और नही खड़ा होना चाहिए.  

-------------------------------------

कुछ लोग अज्ञानता के कारण उल्टी परिक्रमा कर लेते हैं. हमेशा परिक्रमा उल्टे हाथ की तरफ से शुरू कर के सीधे हाथ की ओर खत्म करनी चाहिए.

-------------------------------------

मंदिर में कभी बेल्ट पहनकर या चमड़े की चीजें नहीं ले जानी चाहिए. चमड़े को अशुद्ध माना गया है. ऐसा करने से पाप लगता है.

-------------------------------------

मंदिर मे जब भी भगवान के दर्शन करें तो इस बात का ध्यान रखें कि मूर्ति के सामने बिल्कुल ना खड़े हों. हमेशा तिरछी अवस्था में खड़े रहने का प्रयास करना चाहिए.