नवरात्रि में अखंड ज्योति जलाने के दौरान न करें ये गलतियां

ऐसी मान्यता है कि 9 दिनों तक घर में अखंड ज्योति जलाने से घर में सुख-शांति आती है और मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

आइए जानते हैं कि नवरात्रि में अखंड ज्योति जलाने के दौरान क्या करें और क्या नहीं.

अखंड ज्योति जलाने के लिए शुद्ध देशी घी या फिर सरसों या तिल के तेल का इस्तेमाल करें.

अखंड ज्योति को सीधे जमीन पर नहीं रखें, बल्कि चौकी या कलश पर रखकर इसे जलाएं.

अखंड ज्योति को रखने के लिए जिस चौकी का इस्तेमाल कर रहे हैं उस पर लाल कपड़ा बिछाकर थोड़ा सा अनाज रखें.

दीपक की लौ को पूर्व, उत्तर या पश्चिम दिशा में रख सकते हैं. भूलकर भी दीपक दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए.

9 दिनों तक किसी भी समय दीपक नहीं बुझना चाहिए, अगर कभी गलती से दीपक बुझ जाता है तो मां से माफी मांगकर दोबारा दीपक जलाएं.  

अखंड ज्योति अगर घी की है तो उसे मां दुर्गा की प्रतिमा या तस्वीर की दाईं तरफ और सरसों के तेल की ज्योति को मां की प्रतिमा के बाईं तरफ रखें.

9 दिन पूरे होने के बाद भी दीपक को फूंक मारकर नहीं बुझाएं, बल्कि खुद उसके बुझने का इंतजार करें.