हमेशा भरोसेमंद साइट से ही शॉपिंग करें. दरअसल अनजान साइट पर शॉपिंग करने से अकाउंट हैक होने के साथ ही साइबर ठगी का भी शिकार हो सकते हैं.
किसी भी वेबसाइट से ऑनलाइन शॉपिंग करने के दौरान https और http में अंतर नोटिस करना भूल जाते हैं. जबकि https साइट में S सिक्योरिटी का साइन होता है.
शॉपिंग करते समय शॉपकीपर का पता, फोन नंबर और ईमेल एड्रेस जरूर चेक करें.
किसी भी शॉपिंग वेबसाइट या ऐप पर अपने डेबिट क्रेडिट कार्ड की जानकारी से सेव न करें.
शॉपिंग करते समय हमेशा ओटीपी का ही इस्तेमाल करें.
समय-समय पर अपने पासवर्ड को बदलते रहें. इससे आपका अकाउंट हैक होने के चांसेस नहीं होंगे.
ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान उसकी टर्म एंड कंडीशन को अच्छी तरह से पढ़े. कई बार जल्दी-जल्दी में सामान खरीद लेते हैं और डिलीवरी चार्ज या किसी हिडन चार्ज पर ध्यान नहीं देते हैं. जिससे ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है.
ऑर्डर की डिलीवरी आने के बाद पैकेट को तुरंत खोलकर चेक करें और गड़बड़ी होने पर डिलीवरी बॉय के साथ सामान की फोटो खींच लें. इससे शिकायत दर्ज करने में आसानी होगी.