(Photos Credit: Social Media/Unsplash)
हिंदू धर्म में 33 करोड़ देवी-देवता हैं, सभी देवी-देवताओं की पूजा करने का नियम भी अलग होता है. लेकिन देवों के देव महादेव को सभी देवताओं में प्रमुख माना गया है.
भगवान शिव को करुणा और दयालु कहा जाता है. भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए हम बेल पत्र, भांग, धतूरा, दूध, चंदन और भस्म चढ़ाते हैं.
हालांकि, कुछ ऐसी चीजें भी हैं जो भगवान भोलेनाथ को कभी भी नहीं चढ़ानी चाहिए. चलिए जानते हैं इन चीजों के बारे में.
तुलसी का जन्म राक्षस राज जलंधर की पत्नी वृंदा के शरीर की राख से हुआ था. जलंधर का वध भगवान शिव ने किया था. इसलिए तुलसी शिवलिंग पर नहीं चढ़ाई जाती है.
सिंदूर और हल्दी - शिवलिंग पर सिंदूर और हल्दी चढ़ाना वर्जित माना जाता है. यह दोनों सुंदरता के प्रतीक माने जाते हैं और शंकर भगवान हमेशा भस्म को अपने शरीर पर रमाए रहते हैं.
केतकी के फूल - माना जाता है कि केतकी को भगवान शिव से श्राप मिला था. इस वजह से इसको शिवजी की पूजा में शामिल नहीं किया जाता है.
टूटे चावल- भूलकर भी भगवान शिव को टूटा हुआ चावल ना चढ़ाएं, क्योंकि टूटा चावल अशुद्ध होता है. यही वजह है कि, यह शिव जी को नहीं चढ़ता.
काला तिल- कहा जाता है कि, काला तिल भगवान विष्णु के मैल से उत्पन्न हुआ है, इसलिए काले तिल को भगवान शिव पर नहीं चढ़ाना चाहिए.
बता दें कि अगर आप भगवान शिव पर ये सभी चीजें चढ़ाते हैं तो इसका नकारात्मक असर आपके जीवन पर पड़ सकता है और आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.