क्या सच में फोटो खींचकर बदला लेते हैं सांप?

सांप इस दुनिया के सबसे खतरनाक जीवों में शुमार हैं, जिनसे बचकर रहने में ही भलाई होती है, वरना इनके जहर से बच पाना मुश्किल हो जाता है.

आपने ये कहानियां तो खूब सुनी होंगी कि नाग को मारने पर नागिन बदला लेने आती है.

या फिर अगर कभी किसी सांप को आपने मार दिया तो आपकी फोटो उसकी आंखों में फीड हो जाती है और उसके पार्टनर तक पहुंच जाती है.

फिर वो आपको मारने के लिए आता है. असल में सांपों के अंदर सामाजिक गठजोड़ स्थापित करने की समझ नहीं होती है.

ना ही उसकी मेमोरी ऐसी होती है कि वो बदला लेने के लिए चेहरा याद रखे.

जानकार कहते हैं कि इस बात में जरा भी सच्चाई नहीं है कि नागिन नाग की मौत का बदला लेती है.

ना ही ये जीव किसी सामाजिक बंधन में होते हैं कि किसी की मौत का बदला लेने के लिए उसके पीछे-पीछे आएं.  

ये अफवाहें फिल्मों से ही फैली हैं.