WhatsApp Image 2024 01 22 at 100310 AM

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर करें ये शुभ काम  

gnttv com logo
WhatsApp Image 2024 01 22 at 100307 AM

अयोध्या में होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा तो हर कोई बनना चाहता है, लेकिन बहुत से लोग अयोध्या पहुंच कर वहां रामलला के साक्षात दर्शन नहीं कर पाएंगे.

image

तो ऐसे में आप लोग अपने घर में बैठकर भगवान श्री राम का आशीर्वाद कैसे प्राप्त कर सकते हैं.

WhatsApp Image 2024 01 22 at 100313 AM

आइए जानते हैं प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के दौरान सभी लोगों को 84 सेकेंड के शुभ मुहूर्त में क्या करना चाहिए.   

भगवान राम के भक्तों को हनुमान चालीसा का पाठ, अष्टक अथवा सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए.

इसके साथ ही आप रामधुनी को भी मधुर आवाज में गाकर श्री राम की छवि का ध्यान कर सकते हैं.

शुभ मुहूर्त में मनस वचन और कर्म से से पवित्र होकर भगवान श्री राम का ध्यान करें. ऐसा करना शुभ फलदायी माना गया है.

मान्यता है कि प्राण प्रतिष्ठा के दौरान ये सभी कार्य करने से निश्चित रूप से ही श्री राम की कृपा प्राप्त कर सकते हैं.

इससे भक्तों को शुभ फलों की प्राप्ति होगी. साथ ही आपके बिगड़े काम बन जाएंगे.