रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर करें ये शुभ काम  

अयोध्या में होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा तो हर कोई बनना चाहता है, लेकिन बहुत से लोग अयोध्या पहुंच कर वहां रामलला के साक्षात दर्शन नहीं कर पाएंगे.

तो ऐसे में आप लोग अपने घर में बैठकर भगवान श्री राम का आशीर्वाद कैसे प्राप्त कर सकते हैं.

आइए जानते हैं प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के दौरान सभी लोगों को 84 सेकेंड के शुभ मुहूर्त में क्या करना चाहिए.   

भगवान राम के भक्तों को हनुमान चालीसा का पाठ, अष्टक अथवा सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए.

इसके साथ ही आप रामधुनी को भी मधुर आवाज में गाकर श्री राम की छवि का ध्यान कर सकते हैं.

शुभ मुहूर्त में मनस वचन और कर्म से से पवित्र होकर भगवान श्री राम का ध्यान करें. ऐसा करना शुभ फलदायी माना गया है.

मान्यता है कि प्राण प्रतिष्ठा के दौरान ये सभी कार्य करने से निश्चित रूप से ही श्री राम की कृपा प्राप्त कर सकते हैं.

इससे भक्तों को शुभ फलों की प्राप्ति होगी. साथ ही आपके बिगड़े काम बन जाएंगे.